फोटो–गाॅवो मे पंहुचकर स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्य मिशन से जुडे चिकित्सक व कर्मचारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुडे चिकित्सक व कर्मचारियों द्वारा गाॅव-गाॅव जाकर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है।
कोरोना महामारी को दखेते हुए सीमांत विकास ख्ंाड जोशीमठ मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तैनात चिकित्सकों, आयुष चिकित्सको के साथ ही मिशन से जुड कर्मचारी गाॅव-गाॅव पंहुचकर लोगो की स्क्रीनिंग तो कर ही रहे है। साथ ही होम क्वारंटीन किए गए लेागो का भी नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है। गौरतलब है कि जिलाधिकार चमोली द्वारा 23मोबाइल चिकित्सा टीम का गठन किया है। जो प्रतिदिन दूरस्थ गाॅवो मे पंहुचकर होम क्वांरटीन किए गए लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। सीमांत विकास खंड जोशीमठ मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चिकित्सक व कर्मी मे प्रतिदिन दूरस्थ गाॅवो मे पंहुचकर स्क्रीनिंग के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रही है। सीमांत विकास ख्ंाड जोशीमठ मे तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तैनात डा0कैलाश च्रदं,डा0अमन भारती, डा0सुरेश,डा0मोनिका पंवार, डा0प्रीति रावत के अलावा मिशन से जुडे कर्मी संगीता रतूडी,,रजनी पंत,दीपक कुमार,अखिलेश पंाडे व, अनिता पंवार आदि कर्मचारी नियमित रूप से कोरोना महामारी से लोगो का बचाने के लिए अपना योगदान दे रहे है।












