थराली से हरेंद्र बिष्ट।
अब थराली में प्रत्येक महीने के दूसरे एवं चौथे रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी जबकि प्रत्येक मंगलवार को मीट, मुर्गों की दुकाने पूरी तरह से बंद रहेगी। व्यापार संघ थराली में इसका निर्माण लिया गया है।
यहां रामलीला मैदान में थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापारियों की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए साप्ताहिक बंदी का प्रस्ताव रखा गया जिस पर व्यापारियों के हितों को भी देखते हुए प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे रविवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का भी प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में व्यापारियों ने बाहरी व्यक्तियों द्वारा गांव गांव जाकर फड़.फेरी लगाने वालों के कारण स्थाई व्यापारियों के व्यापार पर पड़ रहें विपरीत प्रभावित पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि फड़, फेरी रुकवाने के लिए प्रशासन स्तर पर कठोर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन भेजने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में संघ के अब्बल सिंह पिमोली, प्रेम बुटोला, राकेश देवराड़ी, प्रेम देवराड़ी, दिनेश गुसाईं, मुन्ना उनियाल, कुंदन बिष्ट, संतोष गुसाईं, गिरीश भारद्वाज, राकेश बिष्ट, सुरेंद्र नेगी, महिपाल रावत, भूधर नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।











