उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार नौगांव में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग एवं समाजसेवी रोबिन वर्मा के द्वारा किया किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने का है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी राजेश कुमार और सुमन शाह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा, जो रोजगार करना चाहते हैं, उनको अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से दी जा रही है।
साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक खंड विकास अधिकारी नौगांव शशि भूषण बिंजोला ने की। डामटा कापनोल वार्ड से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल, ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविन्द्र नौटियाल राष्टीय आजीविका मिशन नौगांव, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग से राजेश कुमार, सुमन शाह, प्रदीप मल, जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक शैलेंद्र असवाल आदि उपस्थित रहे।











