
गैरसैंण । तहसील मुख्यालय से दूरस्थ ग्राम पंचायत स्यूंणी मल्ली के प्रधान ने क्षेत्र के खच्चर वालों, दुुकोनदारों, सभी वार्ड सदस्यों और ग्राम पंचायत की विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ एक बैठक कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नौ प्रस्ताव पारित किये हैं।
ग्राम प्रधान ध्यान सिंह ने कहा कि गांव में 30 मई तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन किया जायेगा साथ ही महिला मंगलदल को मास्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। और प्रत्येक दिन वार्ड वाईज सफाई अभियान के साथ साथ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बीच गांव का कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर अनावश्यक नहीं जायेगा और न हीं गांव में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने दिया जायेगा स्वास्थ्य संबन्धी मामलों में इलाज के लिए बाहर जा सकेंगे और गांव के छोटे दुकानदार ही गांव की आवश्यक जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे। इस दौरान कुन्दन सिंह, घनश्याम, देवेंद्र सिंह, मंगल
सिंह, खुसाल सिंह, जसपाल, सुपंरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र बिष्ट, कविता देवी, निर्मला देवी, विरेंद्र सिंह, जगत सिंह विमला, शांती
देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद रहे।












