देहरादून। वेद उनियाल विचार मंच द्वारा दिनांक 23 मार्च 2022 शहीदी दिवस को विषय वर्तमान परिदृश्य में उत्तराखंड के नव निर्माण की संभावनाओं को लेकर सेमिनार उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित किया गया है।
सेमिनार में मुख्य अतिथि डॉ अनिल जोशी पदमभूषण पर्यावरणविद व अन्य अतिथियों मे डॉ डीएन भटकोटी, समाजसेवी व विशेषज्ञ अनूप नौटियाल, धाद संस्था के संस्थापक लोकेश नवानी व वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत होंगे। सेमिनार की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी के द्वारा किया जाना है।
सेमिनार में वक्ताओं और अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ अतिथियों द्वारा उत्तराखंड के नव निर्माण की संभावनाओं को लेकर नितिगत विचार सेमिनार में रखे जाएंगे। वेद उनियाल विचार मंच ऐसे लोगों को भी सम्मानित करेगा जो अपने अपने क्षेत्र व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया। उन लोगों को मंच द्वारा नवाज़ा जायेगा, सेमिनार में आमजन को आमंत्रित कर रहा है, जिसमे सभी वर्ग के लोग सेमिनार में उपस्तिथ रहेंगे।











