थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली का 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विधिवत शुभारंभ हो गया है।
जीजीआईसी थराली में आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन करते हुए कालेज की प्रधानाचार्य रेखा बटवाल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य अपने व्यस्तत्म समय से कुछ समय अपने समाज की भलाई, अपने आसपास की सफाई, छोटे.छोटे कामों को श्रमदान के जरिए पूरा करने, समाज में फैली कुप्रथाओं को दूर करने, अपनी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता हैं।
उन्होंने शिविर में भाग ले रही छात्राओं को शिविर के बताई गई बातों को अपने जीवन में उतारने की अपील की।इस मौके पर एनएसएस प्रभारी दीपा परिहार ने शिविर के दौरान आयोजित होने वाले क्रियाकलापों की जानकारी दी।इस अवसर पर कालेज की दीपा दानू ने बताया कि इस शिविर में 25 स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे हैं।












