
नई दिल्ली। आज सुबह छह बजे दिल्ली पहुंची फ्लाइट से उत्तराखंड के सात छात्र स्वदेश लौटे। उन्हें उत्तराखंड कमिश्नरेट के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर रिसीव किया।
इन सौभाग्यशाली छात्रों में तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्शी, अतुल मलिक, मोहम्मद मुर्करम और उर्वशी जंतवाल शामिल हैं।
दिल्ली अंतर्राष्टीय हवाई अड्डे पर उत्तराखंड सरकार की टीम एडीशनल नेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, मनोज जोशी, जोसेप सेबेस्टीना प्रोटोकाल छात्रों को रिसीव करने के लिए उपस्थित थे।












