
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मनुज गोयल की अध्यक्षता में वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की बैठक हुई सम्पन्न, जिसमें कि जिला स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा नये आवेदनों के चयन पर कार्यवाही की गई।बैठक हेतु वाहन मद में 04 एवं गैरवाहन मद में 03 आवेदन सहित कुल 07 आवेदकों के द्वारा आवेदन किया गया।
वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की बैठक में वाहन मद के 04 आवेदनों में से 04 आवेदक साक्षात्कार में उपस्थित होने तथा योजना व्यवहार्य/साध्य प्रतीत होने के फलस्वरूप जिला स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा वाहन मद के समस्त आवेदन पत्रों को चयनित/संस्तुत किया गया। गैरवाहन मद वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के 03 आवेदनों में से 03 आवेदक साक्षात्कार में उपस्थित होने तथा योजना व्यवहार्य/साध्य प्रतीत होने के फलस्वरूप जिला स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा पत्रावली का निरीक्षण किया गया दो पत्रावली में मानचित्र संबंधित अभिलेखों को पूर्ण करने के उपरांत चयन समिति के सम्मुख पुनःप्रस्तुत की जाने हेतु समिति द्वारा निर्णय लिया गया। समिति के द्वारा चयनित/स्वीकृत किया जाएगा।
ट्रेकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम स्टे अनुदान योजना की बैठक में जिला स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा नये आवेदनों के चयन पर कार्यवाही की गईएट्रेकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना के अंतर्गत 29 आवेदन पत्र कार्यालय को प्राप्त हुए जिसमें समिति के द्वारा 25 आवेदन स्वीकृत किए शेष 04 आवेदकों प्रतीक्षारत रखे गये।
दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना की बैठक में 08 आवेदनों में से 07 आवेदक, साक्षात्कार में उपस्थित होने तथा योजना व्यवहार्य/साध्य प्रतीत होने के फलस्वरूप जिला स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा चयनित/संस्तुत किया गया एवं साक्षात्कार में अनुपस्थित 01आवेदक को आगामी बैठक में सम्मिलित किये जाने हेतु निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, लीड बैंक अधिकारी डीएस डुंगरियाल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, महाप्रबंधक उद्योग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।












