रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
उत्तराखंड राज्य में बन रहे सैन्य धाम के लिए शहीद सैनिकों के परिवारों से मिट्टी कलेक्शन हेतु पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्वारा वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सोमवार को डोईवाला ब्लॉक से शहीद सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शहीद सम्मान यात्रा पिछले कुछ दिन पहले चमोली जिले के सवाण गांव से यह यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि बीते 2.3 दिन पहले कुमाऊ से केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया गया है अब उसी चरण में आगे अलग.अलग विकास खंडों में शहीदों के घर के आंगन की मिट्टी शहीद स्थल के लिए जाएगी।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सीपीएस बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में 1500 से भी अधिक शहीद है जिन्होने देश के लिए बलिदान दिया है। राज्य में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ हो चुका है।
उन्होंने बताया कि शहीद सम्मान यात्रा में जो मिट्टी शहीद सैनिकों के घर के आंगनों से इकट्ठा की जाएगी उसका उपयोग सही तरीको से बुनियल गांव में जो सैन्य धाम बन रहा है उसमें होगा। उनके कलश इसमें सजाए जाएंगे उनका नाम अंकित किया जाएगा और जिन जिन पूर्व सैनिकों को वैलंट्री अवार्ड मिला है उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा।
इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सीपीएस बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती मकानी भंडारी, सहायक अधिकारी औन ले सुधीर कुमार शाही, कमल सिंह सजवाण, हरि सिंह खत्री, ब्लॉक प्रतिनिधि हव पूरन सिंह कैंतूरा, हव कुंवर पाल शर्मा, ना सूबे भागीरथ प्रसाद सती आदि मौजूद थे।