पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में सिल्थाम निवासी शांति चंद का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित प्रवक्ता संवर्ग परीक्षा में भूगोल विषय के लिए हुआ है।
शांति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कालेज जौलजीबी से और स्नातकोत्तर तक पिथौरागढ़ से किया। शादी के बाद शांति ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। उनका आठ वर्ष का बेटा भी है। शांति का कहना है कि परीक्षा में सफलता प्राप्त करना काफी कठिन था, किंतु परिवार के सहयोग से यह संभव हो पाया। वह इस चयन का मुख्य श्रेय अपने पिता मोहन चंद ग्राम दूती, जौलजीबी को देती हैं, जो बचपन से ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे।












