रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सोमवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शेरगढ़ जूनियर हाई स्कूल पहुंचे। स्कूल के क्षतिग्रस्त भवन के हालात देखकर उन्होंने राज्य सरकार पर शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही का आरोप लगाया।
वर्ष 2017 में इस जर्जर भवन की वजह से बड़ा हादसा होते होते टला। दुर्घटना में एक छात्र के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया और वह घायल हो गया। उसे काफी चोट आई। चार साल पहले हुए इतने बड़े हादसे के बावजूद शासन-प्रशासन और शिक्षा महकमा आंखें बंद किए हुए है। अभी तक इस जर्जर भवन का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंसारी ने बताया कि जुलाई 2020 में वह इस विद्यालय में ट्रांसफर होकर आए, विद्यालय की स्थिति बहुत खराब थी, पता चला कि विद्यालय के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन फंड अभी तक नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्थिति इतनी गंभीर है कक्षा के भीतर छात्रों को बिठाने में हमेशा डर बना रहता है। जिस वजह से छोटी कक्षा के बच्चों को खुले में बिठाना पड़ता है।
शिक्षिका पूनम पाठक के अनुसार बिल्डिंग का निर्माण सन 1989 में हुआ था। भवन की स्थिति अब जर्जर हो गई है। छत का प्लास्टर गिरता जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव में विद्यालय को पोलिंग बूथ बनाया जाता है।
आप प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्या ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की काफी समय से शिकायतें आ रही थी कि जूनियर हाई स्कूल शेरगढ़ की बिल्डिंग की हालत बहुत खराब है, जिस कारण बच्चों को विद्यालय जाने में दिक्कत हो रही है। उन्हें हर वक्त खतरा रहता है कि कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं।
इस दौरान पार्टी के नेता विजय पाठक, सरदार प्यारा सिंह, आयशा खान, सावित्री देवी, मधुबाला विमला देवी, महिंद्र कौर, करनैल कौर, जीत कौर, जोगिंदर सिंह, सरदार जसवीर सिंह, वकील खान, सरदार भजन सिंह आदि मौजूद रहे।