
प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। हिमालय के पंच केदारों में एक पंचम केदार भगवान कल्पेश्वर के धाम उर्गम में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला प्रातः से ही शुरू हो गया था, दोपहर होते-होते जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लग चुकी है।
पंच केदारों में कल्पेश्वर ही एक मात्र शिव धाम है जहाँ के कपाट वर्षभर खुले रहते हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर हिमालय के चार अन्य केदार.भगवान केदारनाथ, मदमहेश्वर, रुद्रनाथ व तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद रहते हैं, केवल पंचम केदार कल्पेश्वर धाम के कपाट ही खुले रहते हैं, जिसके कारण यहाँ जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है।
कल्पेश्वर धाम के आचार्य विजय सेमवाल के अनुसार पंचम केदार भगवान कल्पेश्वर में भगवान शिव के जटा स्वरूप के दिब्य दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा है। संतान की कामना लेकर रात्रि जागरण के लिए निःसंतान दंपत्तियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है।












