तालाबंदी-4 में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सभी बाजारों में जरूरी तथा गैर जरूरी सभी तरह की दुकानें रोज खुलेंगी। जबकि सात शहरों में निजी वाहनों का संचालन आड-इवन रूप में होगा।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि राज्य में पहले मैदानी बड़े शहरों में जरूरी वस्तुओं की दुकानें रोज और गैर जरूरी सामान की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी, लेकिन अब सारी दुकारें रोज खुलेंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के सात शहरों हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार और रुड़की में आड-इवन तरीके से निजी वाहन चलेंगे।












