रिपोर्ट- विरेंद्र कुमार
लाखामंडल : आपको बताते चलें कि श्री गौधाम सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा लाखामंडल मैं गाय के संरक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ।लाखामंडल ग्राम वासियों ने समिति के पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया उसके पश्चात मंच पर उपस्थित गाय माता की आराधना की गई तथा समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल भट्ट जी एवं समिति के संरक्षक श्री मोहन काला जी ने ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील की गाय माता सनातन धर्म की धरोहर है और गाय माता में 33 कोटी देवी देवता विद्ययमान है हमें संकल्प लेना चाहिए कि हर घर पर गाय पालन हो तथा इनकी सेवाएं करें।तथा गायों को आवरा न छोड़ें।इस मौके पर ग्राम प्रधान लाखामंडल कुमारी सोनिया जौनसार बावर जन कल्याण समिति की अध्यक्षा बचना शर्मा,बाबूराम शर्मा,सुरेश शर्मा व्यापार मंडल का अध्यक्ष बहादुर सिंह राणा,चेतन बिजलवाण, कुंवर सिंह मंगतराम, जगमोहन,आदि क्षेत्रवासी के लोग उपस्थित रहे।