रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट
थराली : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर विद्युत समस्या समाधान शिविर का लोल्टी न्याय पंचायत में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने उद्घाटन करते हुए इस शिविर को गरीब बिजली उपभोक्ताओं के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा हैं।इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 18 समस्याएं शिविर में पंजीकृत की गई, जिनमें से 15 शिकायतों का शिविर में निराकरण किया गया। इसके अलावा एक दर्जन बिल भी जमा किए गए।
लोल्टी में आयोजित समाधान शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि गरीब उपभोक्ता धनाभाव में समय पर बिलों का भुगतान नही करने पर ब्याज लग जाने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।इस तरह के शिविर में ब्याज माफ कर एक मुस्त बिल जमा करने, खराब मीटरों का आवंटन, लाइनों कनैक्शनों की दिक्कतों का समाधान किया जा रहा हैं। विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी।इस मौके पर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विनित कुमार सिंह ने बताया कि लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने इसका लाभ उठाने की अपील की। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि समाधान शिविर में 18 समस्याएं दर्ज किए गए। जिनमें 15 समस्याओं का शिविर में समाधान किया गया। तीन समस्याएं लाइन सिफ्टिग की हैं। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, पूर्व अध्यक्ष रणजीत नेगी, जिपंस देवी जोशी, विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह सोलवासी, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, गिरीश चमोला, भास्कर पांडे,सुशीला देवी ऊर्जा निगम के अवर अभियंता हेमंत चमोला आदि ने विचार व्यक्त किए।