
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। देवभूमि उत्तराखंड कोटद्वार सिद्धों का डांडा श्री सिद्धबली धाम मंदिर, उत्तराखंड के द्वार कोटद्वार में 3 से 5 दिसंबर तक तीन दिवसीय श्री सिद्ध बाबा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
महोत्सव के पहले दिन आज कण्वॠषि की तपस्थली व शकुन्तला पुत्र चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कोटद्वार नगर के शीर्षभाग में पवित्र पावन धाम श्री सिद्धबली मंदिर में पवित्र कुमदनी नदी के तट पर श्री सिद्ध बाबा की धार्मिक स्थली में नदी परिक्रमा, गंगा पूजन एवं कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुई। नदी तट पर मंदिर के महंत श्री दिलीप सिंह रावत की अगवाई में पूजन प्रारंभ हुआ।
श्री सिद्धबली मंदिर समिति एवं वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा विधिवत् वेद मंत्रोच्चारण व मां गंगा की आरती के साथ श्री सिद्ध बाबा के मेले का शुभारंभ किया। कलश यात्रा श्री सिद्ध बाबा की पवित्र मूर्ति और पिंडी महास्नान, कन्या द्वारा कलश के जल से किया गया। दर्शन के लिए आज पहले दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन तीन दिवसीय श्री सिद्धबली महोत्सव के दिव्य धार्मिक अनुष्ठान के प्रतिभागी बने। सभी धार्मिक अनुष्ठान वेदाचार्य आचार्य पंडित देवी प्रसाद भट्ट, आचार्य बृजेश चतुर्वेदी, आचार्य श्री कोटनाला आदि विद्वतजनों के द्वारा संपन्न किया जा रहा है।












