हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। श्री नंदा उत्सव के तहत सिद्धपीठ राजेश्वरी मंदिर पिछवाड़ा, ल्वाणी में 19 वां श्री राजराजेश्वरी सांस्कृति संरक्षण मेले का 26 व 27 अगस्त को आयोजित होगा। मेले की तैयारियों के तहत आयोजन कमेटी की एक बैठक पिलखड़ा में आयोजित हुई जिस में जरूरी निर्णय लिया।
पिलखड़ा में आयोजित 19 वां नंदा उत्सव के आयोजन को लेकर मेला समिति के अध्यक्ष महावीर बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया हैं। जिसमें बताया गया कि नंदा लोकजात यात्रा के तहत 26 अगस्त को पिलखड़ख में दो दिवसीय मेले का उद्घाटन थराली विधायक भूपाल राम टम्टा बौतर मुख्यातिथि देर रात उद्घाटन करेंगे।इस मौके पर जड़ी-बूटियों सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल,देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, हाटकल्याणी वार्ड की जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बिष्ट एवं सवाड़ वार्ड के बलवीर राम बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के बाद राज्य की प्रसिद्ध गायक, गायिकाओं, सांस्कृतिक टीमों के अलावा क्षेत्र के स्कूल, कलेजों, महिला मंगल दलों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 27 अगस्त को श्री नंदादेवी लोकजात यात्रा यात्रा पिलखड़ा मंदिर में पहुंचेगी देव यात्रा के स्वागत, पूजा-अर्चना के बाद मेले के समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिस का उद्घाटन चमोली के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट के द्वारा बतौर मुख्यातिथि करेंगे।इस मौके पर थराली के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, थराली की नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, चमोली हाईड्रो पावर देवाल के प्रबंधक वीवी राव बतौर विशिष्ट अतिथि सामिल होगे।इस मौके पर भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर ल्वाणी की ग्राम प्रधान मीना देवी, महिपाल सिंह,हीरा राम, नरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह,खंडक सिंह, कुंवर सिंह, सुंदर सिंह,दर्शन सिंह, विक्रम सिंह,मान सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।