देहरादून। कार्मिक विभाग ने छह आईएएस और सोलह पीसीएस अफसरों का स्थानांतरण किया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन के वर्तमान विभागों के साथ प्रमुख सचिव जलागम एवं मुख्य परियोजना निदेशक जलागम की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
आईएएस अधिकारी भूपेंद्र कौर औलख से सचिव जलागम एवं मुख्य परियोजना निदेशक जलागम की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि सचिव ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अधिकारी हरवंश सिंह चुघ से सचिव ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि उन्हें सचिव पंचायतीराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अधिकारी डा.रंजीत कुमार सिन्हा से संचिव प्रभारी पंचायती राज की जिम्मेदारी वापस ली गई है। आईएएस अधिकारी आनंद स्वरूप से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, देहरादून की जिम्मेदारी वापस ली गई है। आईएएस अधिकारी अनुराधा पाल को डिप्टी कलेक्टर टिहरी से स्थानांतरित कर डिप्टी कलेक्टर देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पीसीएस अधिकारी सुश्री निधि यादव से महाप्रबंधक परिवहन निगम देहरादून की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि उन्हें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस अधिकारी सुंदर लाल सेमवाल से स्टाफ अफीसर, अध्यक्ष राजस्व परिषद की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उनके अन्य विभाग बने रहेंगे। पीसीएस अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी पटवाल से प्रभारी उप राजस्व आयुक्त भूमि व्यवस्था राजस्व परिषद देहरादून की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि संयुक्त सचिव देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण पर मूल तैनाती एवं स्टाफ आफीसर अध्यक्ष राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पीसीएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य से महाप्रबंधक बाजपुर चीनी मिल की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि निदेशक कर्मचारी बीमा योजना देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस अधिकारी प्रकाश चंद्र से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें महाप्रबंधक चीनी मिल बाजपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस अधिकारी जीवन सिंह नगन्याल निदेशक दुग्ध विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीसीएस अधिकारी डा.आनंद श्रीवास्तव से निदेशक कर्मचारी बीमा योजना देहरादून की जिम्मेदारी वापस ली गई है। पीसीएस अधिकारी कौस्तुभ मिश्र का स्थानांतरण डिप्टी कलक्ट देहरादून का स्थानांतरण कर डिप्टी कलेक्टर चमोली की भेजा गया है। पीसीएस अधिकारी रवींद्र सिंह का स्थानांतरण डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से डिप्टी कलेक्टर पौड़ी किया गया है। पीसीस अधिकारी गोपाल सिंह चैहान को उप मेलाधिकारी हरिद्वार से स्थानांतरित कर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस अधिकारी कमलेश मेहता को सचिव सफाई कर्मचारी आयोग देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीसीएस अधिकारी हरगिरी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल से स्थानांतरित कर महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से स्थानांतरित कर डिप्टी कलेक्टर टिहरी भेजा गया है। पीसीएस अधिकारी अवधेश कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर देहरादून से महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम के मूल पद पर तैनाती की गई है। पीसीएस अधिकारी फिन्वाराम को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी टिहरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस अधिकारी देवानंद को डिप्टी कलेक्टर चमोली से स्थानांतरित कर प्रभारी उप राजस्व आयुक्त भूमि व्यवस्था राजस्व परिषद, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।