आज माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट कर माणा पास एमटीबी 2025 के सफल आयोजन हेतु आमंत्रण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बद्रीनाथ से होने वाले शुभारंभ के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई।
माननीय मुख्यमंत्री जी को विशेष निमंत्रण प्रदान किया गया तथा इस मौके पर प्रतियोगिता की टी-शर्ट पर ‘भारल’ के प्रतीक-चिह्न (लोगो) का विमोचन भी किया गया।
माणा पास एमटीबी चैलेंज, 5632 मीटर की ऊँचाई पर स्थित माणा पास में आयोजित होने वाली एक अद्वितीय एवं उच्च स्तरीय साहसिक साइक्लिंग प्रतियोगिता है। यह इसका चौथा संस्करण है, जिसे इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय सेना, आईटीबीपी, बीएसएफ के साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों की टीमें भाग लेती हैं।
इस रैली का प्रमुख उद्देश्य माणा पास को साहसिक खेलों के माध्यम से वाइब्रेंट टूरिज़्म को बढ़ावा देना तथा उत्तराखंड को वैश्विक साहसिक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है।