फोटो– औली में विश्व हिम दिवस मनाते स्थानीय युवा व पर्यटक।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। युवाओं ने औली में विश्व हिम दिवस मनाया।
विश्व विख्यात हिम क्रीडा केन्द्र मे स्थानीय युवाओं ने वल्र्ड स्नो डे धूम-धाम से मनाया। वल्र्ड स्नो डे विश्व के कई देशो मे 20जनवरी को ही मनाया जाता है। औली मे इसकी शुरूवात वर्ष 2011 से की गई। औली को अंर्तराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए वर्ष 2011से निरंतर वल्र्ड स्नो डे मनाया जाता है।
इस वर्ष स्थानीय टूर आपरेटर्स, होटल एशोसिएशन व स्थानीय युवावों ने स्वयं के संसाधनो से वल्र्ड स्नो डे की पंरपरा को बरकार रखते हुए विश्व स्तर पर औली की पहचान कायम रखने के लिए एक संदेश देने की कोशिस की। होटल एशोसिएशन के सचिव विवेक पंवार के अनुसार विश्व हिम दिवस पर विश्व के 45देशो मे 457बर्फानी खेलो का आयेाजन किया जाता है। औली मे भी विश्व हिम दिवस पर स्थानीय युवावो के साथ औली पंहुचे पर्यटको ने स्कीइगं कर जमकर आंनद उठाया। पर्यटक गढवाली धुनो पर बर्फ मे खूब थिरकें। उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग, जीएमवीएन व विंटर गेम्स एशोसिएशन आफॅ उत्तरांखड व अन्य संस्था विश्व हिम दिवस पर औली से नदारत रही। इसका सभी को अफसोस है।
विश्व हिम दिवस के आयेाजन पर संतोष कुॅवर, दिनेश भुज्वांण,शैलेश पंवार, भुवनेश, संजय कुॅवर, दिनेश भटट, प्रमोद सिंह, अनूप पवंार,सहित अनेक युवा मौजूद थे।