प्रकाश कपरुवाण
जोशीमठ। बीती रात्रि को हुए ताजे हिमपात व बर्फ की मोटी परत जमने के बावजूद गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भारत.चीन सीमा की अग्रिम चौकियों पर आईटीबीपी के हिमबीरों एवं सेना के जांबाजों ने तिरंगा फहराकर 73वें गणतंत्र दिवस को धूम धाम से मनाया।
विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली में संस्थान के प्रधानाचार्य/आईजी एस बी शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद भब्य परेड की सलामी ली।
बर्फ की मोटी परत में हिमबीरों ने शानदार परेड कर 73वें गणतंत्र दिवस को यादगार बनाया। नीती.माणा व उर्गम घाटियों में भी 73वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है।
जोशीमठ नगर के सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी संस्थाओं व कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।