
फोटो-
01- श्री बदरीनाथ धाम में हुआ ताजा हिमपात ।
02-चार दिन पूर्व हेलीकाफ्टर से लिया गया हेमकुंड साहिब का दृश्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब-लोकपाल में हुआ ताजा हिमपात। निचले इलाकों मे बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना।
कई दिनांे की प्रतीक्षा के बाद बीती रात्रि को श्री बदरीनाथ धाम के साथ नीती-माणा घाटियों व हेमकुंड सहिब-लोकपाल मे ताजा हिमपात हुआ है। गौरसों बुग्याल मे भी हल्का हिमपात हुआ है। कई दिनों के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र मे हिमपात व वारीश के बाद लोगो ने राहत की साॅस ली हैं। विन वारीश व बर्फ के खासकर सेब उत्पादक काश्तकार बेहद परेशना हो चले थे। लोगो ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनवरी व फरवरी महीने मे सेब के कीमती पेडो को तो लगाया लेकिन वारीश व बर्फ ना आने से काश्तकारो को सेव के पेडो मे दूर-दूर से ढोकर पानी डालने को विवश होना पड रहा था। हाॅलाकि बीती रात्रि व सुबह जो वारीश हुई वो काफी कम ही थी। लेकिन फिर भी जमीन को कुछ नमी तो मिलेगी ही।
बदरीनाथ मे हिमपात कुछ ज्यादा नही हुआ जबकि हेमकुंड साहिब-लोकपाल मे जर्बदस्त हिमपात हुआ है। हेमकुंड साहिब-लोकपाल पहले से ही बर्फ की सफेद चादर से ढका था और अब ताजे हिमपात ने वहाॅ बर्फ की परत थोडा और मोटी कर दी है।
बीती रात्रि को हुए ताजे हिमपात व वारीश के साथ ही वीकेंड आने से पर्यटको का रूख भी औली, गौरसों की ओर हो गया है।












