फोटो– बदरीनाथ धाम मे हुए ताजे हिमपात का दृष्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एक तरफ बदरीनाथ में कपाट खोलने की तैयारी चल रही रही है, इस बीच बदरीनाथ धाम में फिर से हिमपात हुआ है। मौसम कपाट खोलने की तैयारियों में बाधक बन रहा है। बदरीनाथ में ताजी बरफ करीब दो इंच तक गिरी है।
मौसम विभाग की अगले 4 मई तक मौसम में खराबी का एलर्ट का असर पहले ही दिन से शुरू हो गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों मे जहाॅ एक बार फिर हिमपात हुआ है। वही निचले इलाकों में बीती रात्रि से ही तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।
बदरीनाथ धाम जहाॅ आठ दिन के बाद भगवान के कपाट खुलने है। वहाॅ मौसम तैयारियोें मे भी बाधक बन गया है। बदरीनाथ में अब तक दो इंच तक बर्फ जम चुकी है। बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति के कर्मचारी व मजदूरों का दल बदरीनाथ में कपाटोदघाटन से पूर्व की सभी ब्यवस्थाओ को चाक-चैबंद करने मे जुटे हैं। लेकिन मौसम खराब होने से गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं के अंदर की मरम्मत का कार्य तो हो पा रहा है, लेकिन बाहरी क्षेत्र मे रंग-रांेगन व पुताई आदि का कार्य बाधित हो गया है।
मंदिर अभियंता विपिन तिवारी ने बदरीनाथ से दूरभाष पर बताया कि मंदिर समिति निरंतर कपाटोदघाटन से पूर्व की सभी व्यवस्थाओ को दुरस्त करने में जुटी है। मंदिर परिसर व परिक्रमा परिसर मे शीतकाल मे जमी बर्फ हटा ली गई है। मंदिर के सभी गेस्ट हाउस की मरम्मत व रंग-रंोगन का कार्य चल रहा है। लेकिन मौसम रंगाई-पुताई मे बाधक बन रहा है। कहा कि बीते दिवस से ही वारीश व बर्फबारी के कारण कार्य बाधित हो रहा है। उन्होने कहा कि कपाटोदघाटन से पूर्व मंदिर समिति सभी ब्यवस्थाएं दुरस्त कर लेगी।