थराली से हरेंद्र बिष्ट।
गुरुवार को पिंडर घाटी के बुग्यालों और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। दोपहर बाद घाटी क्षेत्रों में रूक-रूक कर बूंदाबांदी होती रही, इस कारण क्षेत्र में ठंड काफी बढ़ गई है। ठंड के कारण क्षेत्र के प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में लोगों लोगों की आवाजाही कम रही। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे।
बुधवार पूरे दिन पिंडर क्षेत्र में घटाएं छाने लगी थी। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल घने हो गए प्रातः 10 बजे से क्षेत्र के बेदनी, आली बगजी, नवाली, राजा, डुंगिया बुग्यालों के साथ ही रूपकुंड, होमकुंड सहित तमाम ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। दोपहर बाद घाटी वाले क्षेत्रों में बूंदाबांदी शुरू होने से ठंड काफी बढ़ गई। अचानक मौसम बदलने के कारण आज हो रही शादियों को संपन्न कराना खासी दिक्कतों से भरा हो गया है। ठंड की वजह से प्रमुख कस्बों एवं बाजारों में लोगों की आवाजाही अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रही। मौसम के रुख बदलने से किसानों के चेहरे अच्छी फसल की आस में खिल उठे हैं।












