रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग- मौसम ने फिर बदली करवट,श्री केदारनाथ धाम मे आज सुबह से एक बार फिर बर्फ बारी होने लगी है,आपको बता दे कि विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 25 अप्रैल,2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोलने जा रहे हैं,ऐसे मे धाम यात्रा व्यवस्थाओ को लेकर चल रही तैयारीयो पर भी असर पड़ रहा है.जबकि बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के लिए मात्र 5 दिनों शेष है, ऐसे मे प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती भी आ रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं के लिए अपनी-अपनी तैयारियां तत्परता से की जा रही हैं।
केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने व भारी वर्फबारी होने के कारण निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में व्यवधान हो रहा है इसके बावजूद श्रमिकों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों में भी भारी वर्फबारी एंव ठण्ड में कार्य किया जा रहा है। अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि धाम में सुबह से ही वर्फबारी हो रही है इसके बावजूद भी विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं में लगे श्रमिकों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिससे कि सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरस्त किया जा सके।