रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस की एसओजी द्वारा अवैध शराब परिवहन किये जाने की सूचना पर एक व्यक्ति को उसके वाहन से 22 बोतल व 96 पव्वे सोलमेट फाॅर ईच अदर मार्का शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन UK 07 A 9655 (अल्टो) को मोटर वाहन अधिनियम के सीज किया गया है।
अभियुक्त का विवरण
मनोज नेगी पुत्र स्व0 राजेन्द्र नेगी निवासी ग्राम सिल्ला बामण,थाना अगस्त्यमुनि,रुद्रप्रयाग।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से नशे के कुचक्र को तोड़ने हेतु चेकिंग एवं छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर प्रचलित है।