फोटो- भू-वैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ की माटी व जल कलश विहिप कार्यकर्ताओं को सौंपते हुुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विश्व के सर्वश्रेष्ठ धाम बदरीनाथ की माटी व जल कलश लेकर विहिप कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। पंच प्रयागों का जल भी शिलान्यास कार्यक्रम में पंहुचेगा।
भगवान श्री राम के मंदिर के शिलान्यास के एतिहासिक कार्यक्रम मे देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थो की माटी व प्रयागों का जल भी अयोध्या पंहुचेगा। इसकी शुरूवात विश्व के सर्वश्रेष्ठ धाम बदरीनाथ से हुई। यहाॅ पंहुचे विश्व हिंन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं का देवस्थानम बोर्ड की ओर से स्वागत करते हुए। उन्है बदरीनाथ धाम का पवित्र जल व माटी सौंपी गई।
इस मौके पर मंदिर प्रांगण मे हुए एक धार्मिक समारोह बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल ने आर्शीवचन दिए। धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल ने कहा कि राम जन्म भूमि पर भगवान राम के भब्य मंदिर निर्माण का मार्ग पूरी तरह से प्रशस्त हो गया है। और अब 5अगस्त को शिलान्यास का एतिहासिक कार्यक्रम आयेाजित होना है। उन्होने कहा कि करोडो सनातन धर्मावलंिबयों की आस्था का प्रतीक भगवान श्री राम का मंदिर जल्द से जल्द बने और किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए भगवान बदरीविशाल से प्रार्थना करते है।
देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बदरीनाथ धाम की पवित्र माटी सौंपते हुए कहा कि सैकडो वर्षो के संधर्ष व कानूनी लडाई के बाद अब भगवान श्री राम का भब्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। और भगवान बदरीनाथ की धरती से जल कलश व माटी देकर वे व समस्त बदरीनाथ वासी परोक्ष रूप से ही शिलान्यास कार्यक्रम मे सम्मलित हो रहे है।
विश्व हिंन्दु परिषद के चमोली विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली ने जल कलश यात्रा का स्वागत करने पर देवस्थानम बोर्ड व बदरीनाथ निवासियों का आभार प्रगट करते हुए कहा कि उत्तराख्ंाड के तीर्थो के साथ प्रयांगो का जल व माटी लेकर विििहप कार्यकर्ताओ की टोली शिलान्यास से पहले अयोध्या पंहुचेगी। उन्होने कहा कि प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग व देवप्रयाग का जल एकत्रित करने के लिए विहिप कार्यकर्ताओ की टीमे गठित की गई है। और सभी को माटी व जल लेकर हरिद्वार पंहुचना है।
बदरीनाथ मे आयोजित इस धार्मिक सभा मे मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के अलावा देव स्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी0डी0 सिंह धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,वेदपाठी रविन्द्र भटट, विहिप के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली , भाजपा जोशीमठ नगर अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया , आदित्य रावत, सतीश देवली, व समरसता प्रमुख विजेन्द्र सहित देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।
जोशीमठ पहुँचने पर नर्सिंग मंदिर मे विहिप व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल कलश का जोरदार स्वागत किया।