
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम क्वार्टर गार्द में पहुँचकर गार्द का निरीक्षण किया साथ ही गार्द द्वारा उन्हे सलामी दी गई।तदोपरान्त पुलिस लाइन परिसर,शाखाओं का निरीक्षण किया।उपस्थित गार्द कमाण्डरों के रजिस्टरों का निरीक्षण करने पर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं दायित्वों के बारे में पूछा गया।उपस्थित कार्मिकों से शस्त्र हैण्डलिंग करायी गयी,शस्त्रों की अच्छी तरह से हैंण्डलिंग करने पर मुख्य आरक्षी प्रदीप,मुख्य आरक्षी नवनीत,आरक्षी अनुज,आरक्षी अंकित,आरक्षी चालक अवतार सिंह को नगद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी।

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन द्वारा उपस्थित सभी कार्मिकों को शस्त्रों की हैण्डलिंग एवं खोलने जोड़ने के बारे में डेमो देकर विस्तृत जानकारी दी गयी।
पुलिस लाइन जीडी का अवलोकन करने पर पाया कि जीडी समय पर है।निर्देशित किया गया कि जीडी में आमद रवानगी होने वाले कार्मिकों के हस्ताक्षर अवश्य लिये जायें।
पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण करने पर पाया कि पुलिस विभाग के नाम पर आवंटित भूमि का समतलीकरण कर भविष्य के लिए निर्माण कार्य किये जा सकते हैं,इस सम्बन्ध में आंकलन तैयार किये जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन में उपस्थित कार्मिकों का सम्मेलन लेकर समस्यायें जानी गयी,किसी के द्वारा कोई समस्या का होना नहीं बताया गया।प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया कि आगामी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित की जाने वाली पुलिस परेड के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को अभी से प्रारम्भ कर लिया जाये।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल,लाइन सूबेदार दमयन्ती गरोड़िया,प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।











