
कमल बिष्ट /उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में चलाया विशेष मतदाता अभियान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार और उप जिलाधिकारी कोटद्वार/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी कोटद्वार के संयुक्त निर्देशन में तहसीलदार कोटद्वार विकास अवस्थी और महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ संत कुमार डॉ0 कविता रानी ने विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान नए मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया।
नए मतदाता बनने के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिनकी उम्र 01जनवरी 2023, 01जुलाई 2023, 01अक्टूबर 2023 को उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, उनको मतदाता बनने के लिए फॉर्म-06 भरने की प्रक्रिया बताई, प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने बताया कि जिले की जनसंख्या के सापेक्ष 61% मतदान होना चाहिए। डॉक्टर संत कुमार ने अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को बताया कि नए मतदाता बनने के लिए फार्म-06 भरने फॉर्म के साथ आधार कार्ड, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, अपने अभिभावक का वोटर पहचान पत्र और फार्म पर फोटो चस्पा कर देंगे। इस अवसर पर समाजशास्त्र विषय के विज्ञान प्रभारी डॉ0 तनु मित्तल, डॉ0 कविता रानी मौजूद रहे।