फ़ोटो ..दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि डॉ पन्त।
प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चार के साथ पूर्व प्राचार्य डॉ अनसूया प्रसाद पन्त ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में डॉ पन्त ने कहा कि पठन पाठन के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का होना भी नितांत आवश्यक है।महाविद्यालय ने यह अनुकरणीय कार्य किया है, जिसके लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज न केवल देश बल्कि विश्व भर में अनेकों प्रकार की खेल स्पर्धाएं आयोजित हो रही हैं और वहाँ प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी भी छोटे स्तर से ही आगे बढे हैं। उन्होंने तीन दिवसीय इस खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता को निर्बाध रूप से सम्पन्न होने की शुभकामनाएं दी।
महाविद्यालय के शिक्षक आचार्य जगदीश जोशी के संचालन में हुए उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अरविन्द प्रकाश पन्त ने मुख्य अतिथि एवं आगन्तुक अथितियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पठन पाठन का ही अंग है और सभी के सहयोग से आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।
उदघाटन समारोह में बदरी.केदार कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष विराज बिष्ट, आचार्य श्रीकृष्ण मैठाणी, गौर सिंह खत्री, देवी प्रसाद भट्ट, प्रदीप पुरोहित, रेखा साह, पुष्पा कपरूवान, मनोरमा नंबूरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन सीनियर व जूनियर वर्ग की कबड्डी व कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।