रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में इन दिनों 14 साल से कम के छात्र.छात्राओं में खेल प्रतिभा बढाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय खेल महा कुम्भ न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं।
आज शनिवार को न्याय पंचायत सारी के सभी स्कूलों के अंडर 14 के छात्र.छात्रों की खेल प्रतियोगिता राजकीय इण्टर कालेज कोठगी के प्रांगण में शुरू हुई।
खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि मन्दाकिनी ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी व प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पँवार ने सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला एवं दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही छात्राओं ने सरस्वती बन्दना व अतिथि स्वागत में गीत गाये।
वही सभी छात्र.छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी ने कहा कि पढाई के साथ साथ खेल का होना भी स्वस्थ जीवन व शारीरिक जीवन के लिए बहुत जरूरी होता है। हमेशा खेल भावना और राज्य व देश स्तर की टीमों में जगह बनाने की सोच रखकर खेलें। इससे परिवार के साथ ही जिले व प्रदेश का नाम पहिचान भी बढ़ती है।
राजकीय इंटर कालेज कोठगी के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पँवार ने सभी अतिथियों एवं स्कूलों से आये अध्यापकों, छात्र.छात्राओं का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए, खेल महाकुम्भ का उद्धघाटन करने की घोषणा की।
खेल महोत्सव दो दिन तक चलेगा, जिसमे न्याय पंचायत सारी की राप्रावि छिनका, प्राथमिक व जूनियर स्कूल मदोला, प्रा कोठगी, इण्टर कालेज कोठगी, जनता जूनियर स्कूल ककोड़ाखल आदि स्कूलों की टीमें भाग लेने पहुंची।
आज हुए प्रतियोगिताओं में वालीबाल, कब्बडी, खो.खो, गोला, भाला, चक्का फेंक, सौ.दो सौ व 1500 मीटर दौड़, हाई जम्प, रस्सी कूद, लांग जम्प आदि शामिल रहे।
न्यायपंचायत स्तर से चुने जाने वाले बच्चों को ब्लाक स्तर पर उसके बाद जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
खेल प्रतियोगिताओं की व्यवस्था फिजिकल अध्यापक मनमोहन रौथाण, तेजवर नेगी एवं संचालन नीरज पुरोहित ने किया।
इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष मानवेन्द्र नेगी, प्रधान कोठगी, हरेंद्र सिंह, प्रधान मदोला रोशनी देवी, प्रधान छिन का देवेंद्र नेगी, प्रवक्ता विनोद चन्द्र भट्ट, नीरज पुरोहित, जयप्रकाश चोकियाल, राजेंद्र प्रसाद, पीटीआई मनमोहन रौथाण, तेजवर नेगी, प्रदीप चौहान, प्रतिमा भण्डारी, निशी कोठारी, किरण आर्य, जयवीर नेगी, प्रधानाचार्य ककोड़ाखाल उद्धव पुरोहित, राजेंद्र रावत, नरोत्तम नोटियाल, मनोरमा राणा मदोला, आनन्द प्रकाश मकखवाण छिनका, नागेन्द्र नेगी, सतेंद्र सिह, नीरज नेगी, कुँवर सिह जग्गी सहित कई लोग मौजूद रहे।