
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार गढ़वाल। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विद्यालय टिहरी गढ़वाल अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग 2025-26, शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित किया गया।
आयोजन डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार द्वारा किया गया। अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पीजी कॉलेज कोटद्वार के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० डीएस नेगी द्वारा किया गया एवं डॉ० पुष्कर गौड़ क्रीड़ा सचिव श्री देव विश्वविद्यालय, सुनील रावत अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच द्वारा किया गया।
सर्व प्रथम सभी अतिथियों का बैच अलंकरण के साथ स्वागत किया गया तथा उसके पश्चात अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहले चरण में
जिसमें प्रथम मैच राजकीय महाविद्यालय कण्वनगरी कोटद्वार एवं एवं राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के मध्य खेला गया जिसमें इसमें पहला गोल उत्तरकाशी कॉलेज के इमाम द्वारा 14 मिनट में किया गया।
वहीं दूसरा गोल उत्तरकाशी के आदित्य राणा द्वारा 15 मिनट में कर अपनी टीम को 20 से बढ़त दिलाई एवं अपने विजय रथ को इसी क्रम में दूसरे हाफ में बढ़ते हुए 22 मिनट में अपना दूसरा गोल दागकर 3-0 से इमाम द्वारा उत्तरकाशी टीम को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे ।
टीम का चतुर्थ गोल विवेक द्वारा 24 मिनट में कर 4-0 से करके अपनी टीम को पहली जीत दिलाने में कामयाब रहे। प्रतियोगिता का द्वितीय मैच पीजी कॉलेज ऋषिकेश एवं पीजी कॉलेज अगस्त मुनि के बीच खेला गया जिसमें आशीष राणा द्वारा दो गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई गई।
रूपी द्वारा एक गोल करके पीजी कॉलेज ऋषिकेश की टीम को 3-0 से पहली जीत दिलवाने में कामयाब रहे।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच पीजी कॉलेज गोपेश्वर एवं पीजी कॉलेज डाकपत्थर के बीच खेला गया जिसमें पी.जी. कॉलेज डाकपत्थर के खिलाड़ी मानव और जय द्वारा अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
चतुर्थ मैच भक्त दर्शन पीजी कॉलेज जयहरीखाल एवं C.I M.S कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया।
जिसमें इसमें अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम से तीनों गोल मारकर ऋषभ द्वारा अपनी टीम को अपने पहले मैच में विजय दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में
पीजी कॉलेज कोटद्वार के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० डी.एस. नेगी, डॉ० पुष्कर गौड़ क्रीड़ा सचिव श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, प्रोफेसर बसंतीका कश्यप, प्रोफेसर आशा देवी, प्रोफेसर रमेश चौहान, प्रतियोगिता आयोजक सचिव डॉ० हीरा सिंह, डुंगरियाल, सह सचिव डॉ० संदीप कुमार किमोठी, डॉ० सुमन राणा, डॉ० सरिता चौहान, डॉ० चंद्रप्रभा भारती, डॉ० मीनाक्षी वर्मा एवं मंच संचालन डॉ० जुनिश कुमार द्वारा किया गया।
मैच रेफरी निर्णायक के रूप में शिवा, ऋतिक, इंद्र, सुजल, शिवम नेगी के रूप में रहे ।












