विकासनगर। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिकायत मिलने पर बुधवार को विकासनगर स्थित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आयोग की टीम को कई अनियमितताएं देखने को मिली। सैंट मैरी स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आयोग की टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूल में लगे शिकायत बॉक्स को पिछले पांच वर्षों से नहीं खोला गया था। जिसे देख राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना स्कूल प्रशासन पर बिफर पड़ी। उन्होंने तत्काल शिकायत बॉक्स को खोलने के निर्देश दिए।
छात्रा ने अध्यापक पर लगाए छेड़खानी के आरोप- खन्ना
बॉक्स में मौजूद सभी पत्रों को जब बारी-बारी से पढ़ा गया तो वहां एक चौंकाने वाली चिट्ठी सामने आई, जिसको लेकर जमकर बवाल हो गया है। पांच साल पहले लिखे गए शिकायत पत्र में छात्रा ने पुरुष अध्यापक पर छेड़खानी और गलत नजर रखने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र सामने आने के बाद राज्य बाल अधिकार संरक्षण की अध्यक्ष गीता खन्ना खासा नाराज हो गई। उन्होंने इस पर जांच करवाने और पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
पांच वर्षों तक पेटिकां में बंद थे शिकायत पत्र- गीता खन्ना
पत्रकारों से बात करते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा कि हमने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। सेंट मैरी स्कूल में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। शिकायत बॉक्स से मिले एक यौन उत्पीड़न से जुड़ा पत्र भी मिला, जिसमें एक छात्रा ने अपने पुरुष अध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हैरत की बात है कि बॉक्स में 2019, 2020 और उसके बाद के कई पत्र मिले, जिन पर स्कूल प्रशासन ने अमल नहीं किया है।