थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बार काउंसिल उत्तराखंड के उपाध्यक्ष रंजन सोलंकी सहित स्टेट बार के कई अन्य पदाधिकारियों ने बार एसोसिएशन थराली का निरीक्षण कर अधिवक्ताओं की समस्याओं को जानने एवं उनका निराकरण करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बार एसोशिएशन थराली के अधिवक्ताओं ने पदाधिकारियों का स्वागत किया।
बार काउंसिल उत्तराखंड नैनीताल के वाईस चेयरमैन रंजन सोलंकी, पूर्व उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद ममगाईं एवं बार एसोसिएशन देहरादून के सदस्य प्रदीप चौहान ने शुक्रवार को थराली बार का भ्रमण कर अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि दुरस्थ एवं अभावग्रस्त क्षेत्र के अधिवक्ताओं को तमाम तरह की समस्याएं मौजूद जिनके निराकरण से वकीलों की क्षमता का विकास संभव होगा। उन्होंने बार कल्याण निधि से थराली बार को 15 लाख रूपए की सहायता दिए जाने की मांग की।
इस मौके पर बार उपाध्यक्ष सोलंकी ने अधिवक्ताओं को आय कार्डों एवं प्रमाण पत्रों का वितरण करते हुए कहा कि स्टेट बार काउंसिल हमेशा अधिवक्ताओं के हितार्थ कार्य करने को समर्पित है। छोटे से छोटे अधिवक्ता की समस्या का हर संभव निराकरण किए जाने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर बार एसोशिएशन थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने बार काउंसिल के द्वारा अधिवक्ताओं को 5.5 वर्षों के लिए अधिवक्ताओं को प्रमाण पत्र दिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को ये प्रमाण पत्र आजीवन किए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर तीनों ही पदाधिकारियों का थराली बार ने भव्य रूप से स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं थराली बार एसोसिएशन के सचिव जय सिंह बिष्ट, देवेंद्र नेगी, ललीत मोहन मिश्रा, एचएस शर्मा, हिम्मत सिंह रावल, विक्रम सिंह नेगी, महिपाल नेगी आदि मौजूद थे।