फोटो–डीएम चमोली को भेजा गया ज्ञापन ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सीमांत जनपद चमोली में नशे के बढते कारोबार को रोकने व नशे के सौदागरों के नाम उजागर करने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन भेजा।
विहिप व बजंरग दल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से डीएम चमोली को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि सीमावर्ती जनपद चमोली मंे नशा व प्रतिबधिंत मादक पदार्थों का धडल्ले से व्यापार हो रहा है। जिसके कारण जनपद के युवा इसकी गिरफ्त में आकर नशे के आदी हो चुके हैं। नशे की इस समस्या ने कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर ला खडा कर दिया है। कहा गया है कि पूर्व मे विहिप व बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक चमोली को ज्ञापन प्रेषित कर नशे के कारोबारियों पर उचित कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन आज तक भी इन पर शिंकजा नहीं कसा जा सका।
ज्ञापन मे कहा गया है कि कोविड-19 के चलते जहाॅ लाकडाउन के कारण आम आदमी की आवाजाही व वाहनों के चलने व सामान्य दुकानों के खोलने तक की मनाही है, वहीं इस गोरखधंधे से जुडे लोग इस कठिन समय में भी धडल्ले से बडी संख्या मे युवावों को अपने जाल में फॅसाते जा रहे हैं।
ज्ञापन मे कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र की घटना का जिक्र करने हुए कहा गया है कि तीन दिन पूर्व नशे के प्रभाव में आए युवक की माॅ ने दुखी होकर अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर उसके माध्यम से नशे के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का आग्रह किया, है। लेकिन इस पर भी अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है।
ज्ञापन में जनपद चमोली में बढते नशे व मादक पदार्थों के कारोबार पर तुरंत रोक लगाते हुए इस गोरख धंधे से जुडे सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा गया है कि यदि दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो लाॅकडाउन समाप्ति के बाद विश्व हिदू परिषद व बंजरग दल जोरदार आंदोलन करने के लिए विवश होगा।
इस ज्ञापन पर विहिप के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, बजरंग दल के संयोजक प्रवीण डोभाल, प्रंखड अध्यक्ष कमलेश चंद्र सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।
इधर विश्व हिंदू परिषद के रूद्रप्रयाय व चमोली विभाग के विभागध्यक्ष देवी प्रसाद देवली के अनुसार नशे के कारोबार ने युवा पीढी को खोखला करके रख दिया है। लेकिन किसी भी इस स्तर से समाज के दुश्मन इन नशे के कारोबारियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होना देवभूमि उत्तराखंड के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि नशे व मादक पदार्थो की कालाबाजारी के खिलाफ सोमवार को जनपद चमोली के सभी तहसील मुख्यालयों पर विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं ।
श्री देवली ने बताया कि जनपद चमोली के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञापन देने वालों मे विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष चिंतामणी सेमवाल, प्रताप लूथरा, विहिप जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी , विभाग मंत्री पवन राठौर, जितेन्द्र कठैत, अतुल शाह, मनोरमा देवी, माहेश्वर सिरस्वाल, हरेन्द्र सिंह, हरिप्रसाद सती, बलवंत रावत व दिनेश नेगी आदि प्रमुख थे।












