डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बक्सरवाला, कालूवाला में प्रस्तावित खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य गौरव सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसील मुख्यालय में डोईवाला उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि एक जून से वन विकास निगम द्वारा बक्सरवाला, कालूवाला में खनन कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है जबकि पूर्व में हुई जनसुनवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सिंचाई समितियों और किसानों ने इसका कड़ा विरोध किया था। कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने बताया कि क्षेत्रवासियों के विरोध का मुख्य कारण उक्त स्थान पर नदी का स्तर नीचे होना है। उन्होंने बताया कि नदी का जल स्तर पहले ही काफी नीचे जा चुका है यदि खनन कार्य शुरू हुआ तो जल स्तर और गिर जाएगा। जिससे सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी। जिला पंचायत सदस्या अश्वनी बहुगुणा ने कहा उक्त स्थान पर खनन कार्य होने से सौंग नदी पर निर्भर जौलीग्रांट, भानियावाला, फतेहपुर, माजरीग्रांट, नुन्नावाला, कालूवाला और बक्सरवाला जैसे गांवों में सिंचाई जल संकट उत्पन्न हो जाएगा। उधर, जल योजना कमेटी अध्यक्ष दयाराम पाल ने बताया कि कालूवाला क्षेत्र में खनन कार्य होने से भविष्य में नहर के माध्यम से कृषि भूमि में आने वाला पानी पूरी तरह बंद हो जाएगा, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने समस्या को ध्यान में रखते हुए तुरंत वन विकास निगम को खनन करने में रोक लगाई की मांग की है।