डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शुक्रवार को गन्ना किसान समिति के सभागार में नगर कांग्रेस कमिटी की मासिक बैठक आयोजित की गई। नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने बताया जल्द ही डोईवाला के चारों मंडलों की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया कि जल्दी ही वरिष्ठ कांग्रेसियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी मामले में तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। बैठक में अश्वनी बहुगुणा, गौरव सिंह, उमेद बोरा, जितेंद्र कुमार, शार्दुल नेगी, चंद्रप्रकाश काला, साजिद, देवराज सावन, आरिफ अली, मोहित नेगी, आशीष मनवाल आदि उपस्थित थे।