अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है, सख्त भू कानून न होने के कारण जिला प्रशासन के संरक्षण में बाहरी लोग औने पौने दामों में मन मुताबिक जमीन खरीद रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण पेटसाल के मुनोली में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा जिला प्रशासन की शह पर 108 नाली भूमि खरीद ली गई है।
यह बात अल्मोड़ा विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो वादे किए थे, वह लगभग सभी पूरा होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक अल्मोड़ा को 8 एमएलडी पानी मिलता था, पेयजल किल्लत को देखते हुए मटेला पंप हाउस अल्मोड़ा शहर में पेयजल हेतु 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई, जिसका निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है। जिससे शहर को 8 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलेगा। इसके अतिरिक्त 40 लाख की क्षमता वाले विक्टर मोहन जोशी जलाशय का निर्माण किया जा रहा है, जबकि 35 करोड़ की कपिलेश्वर डोली डाना पंपिंग योजना बन रही है, जिससे 5 एमएलडी पानी मिलेगा, जिसके बाद भविष्य में अल्मोड़े में पेयजल संकट नहीं रहेगा।
इसके अलावा त्रिनेली पेयजल योजना जिसकी लागत 84 लाख है, का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आठ मोटर मार्गो का निर्माण कराया गया। जिनकी लंबाई 64 किमी है। इसके अलावा राज्य योजना के तहत 15 सडकें स्वीकृत की गई। इसके अलावा इसके अलावा भैंसियाछाना में तड़खेत नहर के जीर्णोद्धार हेतु एक करोड़ 61 लाख, त्रिनैली ने व नौगांव नहर के जीर्णोद्धार हेतु एक करोड़ 84 लाख स्वीकृत किए गए।
हॉलबाग ब्लॉक के बिरोड़ा में 86 लाख की लिफ्ट सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसके अलावा नंदा देवी गीता भवन हेतु 70 लाख स्वीकृत करने के साथ ही कई ऐतिहासिक कार्य किए गए। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में सीवर लाइन के लिए 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री चौहान ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में आगामी अक्टूबर माह से एमबीए की कक्षाएं संचालित की जाएगी। आईएसबीटी के निर्माण कार्य अब तक पूरा ना होने के सवाल पर चौहान ने कहा कि पूर्व में आईएसबीटी में जनप्रतिनिधियों का ठेका था, बाद में कार्यदाई संस्था के दो करोड़ काले संस्था को अवमुक्त किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण निगम के अधिकारी नकारा व बेपरवाह हैं, जिससे निर्माण में विलंब हो रहा है।
जागेश्वर में यूपी भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा मंदिर प्रबंधन व पुजारियों से अभद्रता पर श्री चौहान ने कहा कि कानून बनाने वाले ही जब कानून को तोड़ने लगे तो यह दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा चाहे सांसद हो या विधायक उसे कानून का पालन करना चाहिए तथा इसकी जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। पत्रकार वार्ता में चौहान के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरनानी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलखवाल, संजय शाह, रिकखू एनएनडी कांडपाल, सभासद मनोज जोशी सहित आदि मौजूद थे।