डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। सत्तीवाला–बुल्लावाला सुसवा नदी पुल पर फाउंडेशन का कार्य शुरू हो गया है। वर्ल्ड बैंक की टीम के निरीक्षण के बाद कार्यदायी संस्था ने पाइलिंग का काम प्रारंभ कर दिया है। विभाग के अनुसार अब अधिकांश बाधाएं दूर हो चुकी हैं और निर्माण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।
अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से लोक निर्माण विभाग ने कार्य में तेजी लानी शुरू कर दी है। नदी में फाउंडेशन तैयार करने हेतु आधुनिक तकनीक से पाइलिंग मशीनें लगाई गई हैं। उप परियोजना ईपीसी मोड के अंतर्गत बुल्लावाला से सत्तीवाला मोटर मार्ग पर 240 मीटर स्पान डबल लेन मोटर सेतु का निर्माण किया जा रहा है।
इस परियोजना की कुल लागत ₹17.58 करोड़ है। आधिकारिक तौर पर उक्त कार्य के प्रारंभ होने की तिथि अक्टूबर 2024 की थी, लेकिन कई तकनीकी व प्राकृतिक व्यवधानों के चलते कार्य में विलंब हुआ। हालांकि, अब जाकर निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है।
बता दे कि विकासखंड डोईवाला अंतर्गत सत्तीवाला–बुल्लावाला सुसवा नदी पर लोक निर्माण विभाग (हरिद्वार) की ओर से 240 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। पिछले दिनों आई बाधाओं को दूर करने के बाद कार्यदायी संस्था ने तेजी से काम शुरू किया है।
लगभग पखवाड़ा पहले वर्ल्ड बैंक की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए विभाग को एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए काम में तेजी लाई है।
आरसीसी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर डीडी शर्मा ने बताया कि वर्तमान में फाउंडेशन के लिए पिलर खड़े करने हेतु पाइलिंग कार्य चल रहा है यानी नदी तल में गड्ढे कर नींव तैयार की जा रही है। जिसमें लगभग एक से डेढ़ माह का समय लगने की संभावना है।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुल में कुल सात पाए और 06 स्पैन होंगे। बताया कि पिछले दिनों डिज़ाइन संबंधी दिक्कतों और नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण काम रुक गया था। फिलहाल हर मशीनरी रनिंग में है। परियोजना को वर्ष 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
_____
पांच किमी कम जो जाएगी डोईवाला की दूरी
इस पुल के बनने से बुल्लावाला, झबरावाला, सत्तीवाला आदि क्षेत्रों की लगभग 10 से 12 हजार आबादी लाभान्वित होगी। वर्तमान समय में मारखम ग्रांट के बुल्लावाला गांव के लोगों को डोईवाला पहुंचे के लिए करीब आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है लेकिन पुल निर्माण के बाद यह दूरी घटकर सिर्फ 03 किमी रह जाएगी।












