उत्तराखण्ड में देवस्थानम बोर्ड को खत्म कराने को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में जय हो छात्र संगठन ने भी आवाज उठाई है। आज जय हो छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दे कि पिछले साल से सरकार द्वारा चारधामों के मन्दिरों को अपने नियन्त्रण में लेते हुए, देवस्थानम बोर्ड का गठन किया। जिसको लेकर तीर्थ पुरोहित पिछले साल से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार आंदोलनरत हैं।
केदारनाथ.बद्रीनाथ मे तीर्थ पुरोहित व हक्क हुकूक धारी सरकार के इस निर्णय से खासे नाराज है। अब तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में ंकेंद्रीय विश्व विद्यालय श्रीनगर के छात्र भी सामने आ चुके हैं, छात्रों का कहना है कि सरकार तीर्थ पुरोहितों के साथ धोखा ना करें, शीघ्र देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करें।
जय हो छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आयूष मियां व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत के नेतृत्व मे सौपा ज्ञापन…
सेवा में
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
उत्तराखंड सरकार
द्वारा- श्रीमान उपजिलाधिकारी श्रीनगर महोदय
विषय – देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के संबंध में एवं तीर्थपुरोहितों के समर्थन में
महोदय,
जैसा की आपको ज्ञात है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चारों धाम एवं 51 मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के अधिग्रहण किया जा रहा है।जबकि अन्य किसी धर्म के साथ नही किया जा रहा और इसमें जो स्थानीय लोग व तीर्थपुरोहित है उनका हक हकूक छीना जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों के रोजगार और हकों का हनन हो रहा है ।
विगत दो साल से समस्त चारों धामों के तीर्थपुरोहित, हकूकधारी, होटल मालिक, घोड़ा खच्चर संचालक, सभी लोग आंदोलनरत हैं और सरकार इसमें कई बार पुनर्विचार करने के लिए कह चुकी है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नही ले रही है और चारों धामों के लोग लगातार दो साल से आंदोलन कर रहे हैं।
अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि स्थानीय लोगों, तीर्थपुरोहितों के अधिकारों के संरक्षण हेतु इस जन विरोधी बोर्ड को खत्म करने का कष्ट करें, इसके लिए समस्त उत्तराखंड वासी आपके आभारी रहेंगे ।











