डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। द होराइजन स्कूल, जौलीग्रांट में हिमालयन हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्वस्थ संबंधी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। बृहस्पतिवार को स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल के 12 सदस्य टीम ने डॉ अभय श्रीवास्तव (एसोसिएट प्रोफेसर, डिप्टी ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, देहरादून) के पर्यवेक्षण में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया। जिसमें बच्चों के कान, नाक, गले, दांत और आंखों का परीक्षण किया तथा बच्चों को उनके स्वास्थ्य से संबंधी जानकारी दी। शिविर में बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ भविष्य में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। शिविर में नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। जिसमें योग, खेल व सामान्य एक्सरसाइज भी शामिल है। प्रधानाध्यापिका नम्रता शर्मा ने कहा यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है और हम अपने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने की प्रेरणा देने के लिए स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल व उनके डॉक्टर का धन्यवाद करते हैं। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक कैप्टन ए.के. शर्मा, सुरेन्द्र चौहान, प्रीति चौहान, रिचा शर्मा, मानसी असवाल, पूनम जुयाल, ममता खन्ना, डॉ नेहा वर्मा, डॉ कीर्ति शर्मा, डॉक्टर दीप्ति आदि मौजूद थे।