जोशीमठ : एनटीपीसी की जोशीमठ में बन रहे हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट तपोवन विष्णुगाड में कार्यरत उपनल कामगार ढाक-कुंडीखोला निवासी नीरज फर्स्वाण विगत एक महीने से किडनी फेलियर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
नीरज का ईलाज देहरादून के दून अस्पताल में चल रहा है जहाँ उन्हें नियमित रूप से डायलीसिस लेना पड़ता है। नीरज को इसके ईलाज के लिए एक बड़ी आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।
नीरज अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अकेले व्यक्ति हैं। पूर्व में इनके एक भाई का देहांत तपोवन रेणी आपदा में हो गया था जिसके बाद उनके परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी इन्ही के कंधो पे आ गयी।
एनटीपीसी के कर्मचारी ऐसे कठिन समय में नीरज की मदद के लिए आगे आये हैं। परियोजना में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने यथाशक्ति प्रयास करते हुए लगभग दो लाख की आर्थिक मदद एकत्रित कर उनके परिवार को सौंप दी है।
जो भी संस्था या ब्यक्ति नीरज फर्स्वाण की मदद करना चाहते हैं वे नीरज के इस एकाउंट नंबर 0245000100163833 PUNB0024500 पर आर्थिक मदद कर सकते हैं।












