डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय किसान यूनियन चढूनी उत्तराखंड ने डोईवाला एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को किसानों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा। शनिवार को डोईवाला गन्ना सोसायटी के किसान भवन में सरदार गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसके बाद उप जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें गन्ने का मूल्य घोषित करने, गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 500 रू प्रति कुन्तल करने, गन्ने का भुगतान सप्लाई के 14 दिन के अंदर या 14 दिन के बाद ब्याज सहित भुगतान करने, जंगली जानवर व आवारा पशुओं से हो रहे फसलों को नुकसान से मुआवजे की रकम एक महीने में देने व स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव शीघ्र से शीघ्र वापिस लेने की मांग की। किसानों ने कहा कि यदि मांगे 10 दिन में पूरी नहीं की गई तो यूनियन आन्दोलन करेगी। ज्ञापन देने वालो में प्रदेश प्रभारी चौधरी हरेंद्र बालियान, राव शौकीन, हाजी शमशाद, डॉ खुशनुद अहमद, अयूब अली, परमजीत सिंह, तस्लीम अंसारी, गुरविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद असलम आदि शामिल थे।