डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अखिल भारतीय किसान सभा के तीसरे मंडल सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी पेराई सत्र से पहले गन्ना मूल्य निर्धारण, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए आंदोलन, क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान, संगठन में नए सदस्य जोड़ने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
सोमवार को डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में किसान सभा का सम्मेलन आयोजित हुआ। मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह से गत वर्ष का रिपोर्ट कार्ड दर्शाया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। जिला सचिव कमरुद्दीन ने संगठन की मजबूती, सुरजीत सिंह ने कमेटी के गठन पर विचार प्रकट किये।
सम्मेलन में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, गन्ने का समर्थन 500 रुपया प्रति कुंतल, भुगतान 14 दिन के भीतर सुनिश्चित करने, जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से फसलों कि सुरक्षा के लिए कारगर योजना बनाकर समाधान करने, रसायनिक खाद व कृषि दवाइयों में बढ़ोतरी वापिस, स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव भी वापस, बढ़ती मंहगाई पर रोक व आवश्यक खाध पदार्थों पर जीएसटी वापिस करने आदि चर्चा की गई।
इस मौके पर किसान सभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह सजवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली, जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, जाहिद अंजुम, राजेंद्र पुरोहित, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।
__________________________________________________________
*बलवीर सिंह अध्यक्ष व याकूब अली सचिव*
अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मण्डल कि कार्यकारणी को चुना गया। जिसमें बलवीर सिंह को अध्यक्ष, सरजीत सिंह उपाध्यक्ष, याकूब अली को सचिव, हरीश कुमार सह सचिव, अनूप कुमार सह सचिव, जसवीर सिंह कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा बलवीर सिंह बिंदा, जगजीत सिंह, पूरण सिंह, करनैल सिंह, प्रेम सिंह, हरबंश सिंह, मलकीत सिंह, भविदंर सिंह, सिंधा राम, अमरीक सिंह, सत्यपाल, जाहिद अंजुम, साधूराम, इकराम को सदस्य चुना गया।