डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बावजूद भी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने, शुगर मिल का अनुशासन भंग करने के साथ-साथ राजकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न करने, अपने कर्तव्यों के प्रति गम्भीर नहीं होने तथा आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन करने पर कार चालक मोहम्मद अहमद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। डोईवाला शुगर मिल में कार चालक की ड्यूटी में तैनात मोहम्मद अहमद द्वारा कई बार काम से बचने के लिए जानबूझकर बहाना बनाने व अनुशासन भंग करने और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने पर निलंबित कर मुख्य अभियन्ता के नियंत्रण में बॉयलर स्टेशन से सम्बद्ध कर दिया। निर्माण रसायनज्ञ आशुतोष अग्निहोत्री को प्रकरण की जाँच के लिए जाँच अधिकारी नामित करते हुए एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।