फोटो–सुखद चारधाम यात्रा के लिए सुदंरकांड पाठ के बाद हवन करते मुख्य पुजारी श्री रावल,बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण ।
जोशीमठ। चारधाम यात्रा शुरू होने के अवसर पर बदरी-केदार मंदिर समिति ने एक नई पहल शुरू की हैं। बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया पर्व पर जोशीमठ के पौराणिक नृसिंह ंमंदिर मे सुदंर कांड पाठ का आयोजन किया गया। यह प्रक्रिया अब प्रतिवर्ष होगी।
स्ुाुखद चारधाम यात्रा की कामना को लेकर इस वर्ष से बदरी-केदार मंदिर समिति ने भगवान नृंिसंह के मंदिर मे सुदंर कांड पाठ के आयोजन की नई पंरपरा की शुरूवात की है। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल द्वारा की गई इस शुरूवात की सर्वत्र सराहना हो रही है। सुंदर काड पाठ से पूर्व बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने प्रात नृसिंह महाभिषेक सिरकरत करते हुए भगवान नृंिसहं से सुखद चारधाम यात्रा की कामना की। उसके बाद प्रात नौ बजे से शुरू हुए सुदंर कांड पाठ से पूर्व बदरीनाथ के धर्माधिकारी, भुवनच्रद उनियाल द्वारा श्री बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल व बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का संकल्प वाचन कराया। गौत्रौच्चार के बाद सुंदरकांड का पाठ शरू हुआ और पाठ के अंत मे हवन कर ध्वज आरोहण भी किया गया।
स्ंाुदरकाड पाठ मे श्री बदरीनाथ वेद वेंदाग स्नोतकोत्तर संस्कत महाविद्यालय के आचार्य वर्ग व छात्रों के अलावा देव पुजाई समिति जोशीमठ के पदाधिकारी,, महिला कीर्तन मंडली,,महिला मंगल दल सहित अनेक श्रद्धालुओ ने भाग लिया। इससे पूर्व मुख्य पुजारी श्री रावल व बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने दीपप्रज्जवलित कर इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया।
बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के अनुसार सात मई अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर देव भूमि उत्तरांखड की चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो गया है। आज के ही दिन माॅ गंगा व माॅ यमुना के कपाट खुंल गए है। और नौ मई को केदारनाथ धाम व दस मई को भगवान बदरीविशाल के कपाट भी खुल जोएगे। चारो धामो की यात्रा निर्बाध हो इसके लिए ही बदरी-केदार मंदिर समिति ने ईष्ठ देव भगवान नृंिसह के दरबार मे सुदंर पाठ का अयोजन करते हुए भगवान नृंिसह से चारो धामो की कुशल यात्रा की कामना की।
श्री थपलियाल ने सुदंर कांड पाठ मे सहयोग के लिए सभा श्रद्धालुओ का बीकेटीसी की ओर से धन्यावद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर वेद वेदांग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य आचार्य रामदयाल मैदुली,, बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंन्द्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला व आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भटट, बीकेटीसी के सदस्य ऋषि प्रसाद सती, पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, भाष्कर डिमरी,, रैगाॅव-पाखी डिमरी पंचायत के कोषाध्यक्ष पंडित सुभाष डिमरी , पूर्व सभासद हर्ष बर्धन भटट, संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकगण आचार्य प्रदीप सेमवाल, द्रवेश्वर थपलियाल, दाताराम बडथ्वाल,देवी प्रसाद भटट, श्रीकृष्ण मैठाणी के अलावा मंदिर अधिकारी मोहन प्रसाद सती, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चैहान, मंदिर अभियंता विपिन तिवारी,,नृंिसह मंदिर प्रभारी संदीप कपरूवाण, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण,, समाजसेवी बलवंत ंिसंह रावत, देव पुजाई समिति के विजय डिमरी,,मठ भंडारी अनिल नंबूरी व भरत प्रसाद सती,, जिपं के पूर्व अध्यक्षा विजिया रावत सहित जोशीमठ नगर के अनेक गणमान्य नागरिक व बदरीाथ यात्रा के लिस पंहुचे श्रद्धालु मौजूद रहे।