
रिपॉर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा आगामी श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम सभी थाना प्रभारियों से उनके द्वारा यात्रा के दृष्टिगत की जा रही तैयारियां एवं सुझाव पूछे गए तत्पश्चात निम्नानुसार निर्देश दिए गए-
इस वर्ष की यात्रा में अत्यधिक श्रद्धालुओं का आवागमन सम्भावित हैएजिस कारण जनपद में यात्रा मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा इस हेतु अभी से यथासम्भव सड़क मार्ग के किनारे चौड़े स्थानों पर ही पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि सोनप्रयाग सीतापुर स्थित पार्किंगों के फुल हो जाने की दशा में इन स्थानों पर अस्थाई तौर पर वाहनों को तरतीबवार रोककर यातायात संचालन किया जा सके।
सोनप्रयाग, सीतापुर इत्यादि स्थलों पर पार्किंग संचालित करने वाली संस्था से आवश्यक समन्वय बना लिया जाए तथा इनके कार्मिकों द्वारा ही पार्किंग सम्बन्धी सभी गतिविधियां सही ढंग से करवाई जाएं। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि पार्किंग के एन्ट्री एवं एग्जिट प्वाइंट अलग.अलग हों।
उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी को यात्राकाल हेतु बनाए गए ट्रैफिक प्लान को और व्यवस्थित ढंग से बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि इसे समय से स्थानीय जिला प्रशासन के साथ साझा किया जा सके।
यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सड़क इत्यादि पर अन्य विभागों से सम्बन्धित होने वाली कार्यवाही तत्काल उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सम्बन्धित विभागों को समय से पत्र प्रेषित किया जा सके।
अन्य बिन्दु जैसे कि पार्किंग स्थलों पर लाइट, पानी, शौचालय इत्यादि जिनके कारण यात्राकाल में अव्यवस्था हो सकती है, के सम्बन्ध में भी रिपोर्ट तत्काल प्रेषित की जाए ताकि कार्यालय स्तर से सम्बन्धित विभागों से समयानुरूप आवश्यक पत्राचार किया जा सके।
कस्बा रुद्रप्रयाग में यात्रा काल की चरम अवधि में आवश्यकता पड़ने पर लागू किए जाने वाले वन वे प्लान को तैयार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
यात्रा काल में यातायात का संचालन स्मार्ट कंट्रोल रूम सीसीटीवी कैमरा एवं वायरलैस सेट के माध्यम से संचालित किए जाने के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पैदल यात्रियों हेतु सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक संचालित होने वाली शटल सेवाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री केदारनाथ धाम में आगामी यात्रा काल के दृष्टिगत नियुक्त होने वाले पुलिस बल की आवासीय सुविधाओं के दृष्टिगत अतिरिक्त टेंट, अन्य किसी भी सामग्री की आवश्यकता हो का समय से मांग पत्र उपलब्ध कराया जाए। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि यात्रा काल में लगने वाले आवश्यक सामग्री इत्यादि तैयारी की दशा में रखें, ताकि समय रहते कपाट खुलने से पूर्व सम्बन्धित अस्थाई चौकियों में भेजा जा सके।
सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि यात्रा काल में लगने वाले पुलिस बल का आंकलन करते हुए समय से अवगत कराएंगे।
आगामी यात्रा के दृष्टिगत पुलिस से सम्बन्धित चेतावनी एवं संकेतक बोर्ड इत्यादि व्यवस्थित किये जाएं।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स/यातायात सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाईं, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह इत्यादि कार्यालय में उपस्थित होकर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह गुसाईं, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, थानाध्यक्ष ऊखीमठ रविन्द्र कुमार कौशल, चौकी प्रभारी जखोली मंजुल रावत, चौकी प्रभारी फाटा राजबर सिंह राणा, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड ललित मोहन भट्ट वर्चुअल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।












