फोटो– जोशीमठ के शक्ति केन्द्र पर बैठक लेते विधाकय भटट ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने जोशीमठ प्रख्ंाड के अनेक शक्ति केन्द्रांे मे पंहुचकर भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की।
विधायक मेहन्द्र भटट ने जोशीमठ मंडल के कार्यकर्ताओ के साथ पाखी, टंगणी, पातालगंगा, लंगसी, हेलंग,उर्गम लाता, तपोवन, बडागाॅव ढाक, मेरग गोविदघाट,पांडुकेश्वर, व लामबगड आदि क्षेत्रों मे पंहुचकर शक्ति केन्द्र स्तर के कार्यकर्ताओ से भेंट कर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजश्री दिलाने की अपील की।
विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की बैठकों को संबोधित करते हुए विधायक श्री भटट ने कहा कि पाॅच वर्षो मे नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारत के वैभव को वापस लौटाने के लिए अनेक महत्व पूर्ण कदम उठाऐ है। इसके अलावा देश भर के गरीब जनता को आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन, चार धाम आॅल वैदर रोड, कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का युद्धस्तर पर कार्य सहित अनेक योजनाए उत्तराख्ंाड के लिए दी है। कहा कि पूूरे देश का जनमानस एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहता है। और देवभूति उत्तरांखड के जागरूक मतदाता प्रदेश की पाॅचों लोकसभा सीटे जीताकर मोदी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करेगे।
विधायक भटट के भ्रमण के दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार महामंत्री कुलदीप चैहान व भुवनेश जोशी, विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल, जगदीश सती, जयंशकंर डंगवाल सुभाष डिमरी, हर्षबर्धन भटट, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पैनख्ंाडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश च्रद सती, भाजपा के बरिष्ठ नेता गोविद सिंह पंवार, शंकर सिंह रावत व कैप्टन मदन सिंह फरस्वांण
सहित अनेक लोग उनके साथ थे।