सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। आगामी मंगलवार ;16 नवंबरद्ध को जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में तहसील जखोली के सभागार कक्ष में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।
रोस्टर वार आयोजित होने वाले तहसील दिवस के अनुसार माह के तीसरे मंगलवार ;16 नवंबरए 2021द्ध को जखोली में तहसील दिवस आहूत किया जाएगा।
तहसील दिवस प्रातः 11 बजे से आयोजित होगाएतहसील दिवस हेतु जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।साथ ही नियत तिथि व समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से उक्त आयोजित होने वाले तहसील दिवस पर उपस्थित होकर उनसे संबंधित शिकायतों का निस्तारण करवाने की भी अपील की है।












