सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देश पर तहसील रुद्रप्रयाग, जखोली व ऊखीमठ में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

इस दौरान तहसील रुद्रप्रयाग में कुल 08 फरियादियों द्वारा शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों केे निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
रुद्रप्रयाग में उप जिला मजिस्ट्रेट जयकिशन आईएएस की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती मंजू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं ऊखीमठ में उप जिलाधिकारी परमानंद राम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल प्राप्त 26 शिकायतों में चार का मौके पर निराकरण किया गया।
जबकि तहसील जखोली में तहसीलदार मो0 शादाब की अध्यक्षता में फरियादिओं द्वारा 18 शिकायतें दर्ज की गई इनमें छह का मौके पर निराकरण किया गया। अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को निवारण हेतु प्रेषित की गई हैं। जखोली तहसील दिवस मे सेवादल के उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण ने ग्रामीणों की पीड़ा उठाते हुए कहा कि ग्रामीण कृषक रात दिन अपने खेतो मे बीज.फसल बौ कर मेहनत करते है मगर जंगली जानवरएसुअर.बन्दर इनकी सारी फसलो को नुकसान कर रहे हैएउन्होंने वन विभाग व कृषि विभाग को जंगली जानवरो से खेती बचाने के लिए प्रमुखता से प्रयास किये जाने की मांग की। साथ उन्होंने कहा कि राशन कार्ड आन लाइन व आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को दूर.दूर जाना पड़ता है, इसलिए न्याय पंचायत स्तर पर ही टीमे बैठे, ताकि गरीबो व महिलाओ को चक्कर ना काटने पड़े।











